लोकतंत्र के पैमाने पर लगातार भारत की रैंकिंग गिरने की रिपोर्टों के बीच ही अब एक और रिपोर्ट सचेत करने वाली है। स्वीडन में गोथेनबर्ग विश्वविद्यालय में वी-डेम यानी वैरायटी ऑफ़ डेमोक्रेसी की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पिछले दस साल में सबसे बदतर निरंकुश शासन लाने वालों में से एक है। हालाँकि वी डेम की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया भर में निरंकुशता के मामले बढ़ रहे हैं। इसने कहा है कि 2022 के अंत तक दुनिया की आबादी का 72% लोग निरंकुशता में रह रहे थे, जिनमें से 28% तो क्लोज्ड ऑटोक्रेसी यानी 'संकीर्ण निरंकुशता' में थे।