कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को मोदी सरकार पर क़रारा हमला बोला और कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है। राहुल गांधी ने स्वीडन के वी-डेम इंस्टीट्यूट की डेमोक्रेसी रिपोर्ट का हवाला दिया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र से चुनावी तानाशाह वाले देश में बदल गया है।
राहुल गांधी ने कहा- भारत अब एक लोकतांत्रिक देश नहीं रहा
- देश
- |
- |
- 11 Mar, 2021
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को मोदी सरकार पर क़रारा हमला बोला और कहा कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है।

रिपोर्ट में भारत को हंगरी और तुर्की के साथ रखा गया है और कहा गया है कि देश में लोकतंत्र के कई पहलुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वी-डेम इंस्टीट्यूट की यह रिपोर्ट ऐसे वक़्त में आई है जब बोलने की आज़ादी पर अंकुश लगाने और असहमति की आवाज़ को देश के ख़िलाफ़ बताने की पुरजोर कोशिशें की जा रही हैं।