loader

भारत को अस्थिर करने के एजेंडे का बीजेपी का आरोप निराशाजनक: अमेरिका

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा गौतम अडानी के ख़िलाफ़ अभियोग चलाए जाने के बाद अब भारत की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं। अमेरिका ने बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें इसने अमेरिकी विदेश विभाग पर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अमेरिका उस न्यूज़पेपर को फंड देता है जो पीएम मोदी को निशाना बनाता है। अमेरिका ने बीजेपी के इन आरोपों को निराशाजनक क़रार दिया है।

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने कहा कि यह निराशाजनक है कि भारत में सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के आरोप लगा रही है। अमेरिकी दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा, 'अमेरिकी सरकार पत्रकारों के लिए पेशेवर विकास और क्षमता बढ़ाने के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर स्वतंत्र संगठनों के साथ काम करती है। यह कार्यक्रम इन संगठनों के संपादकीय निर्णयों या दिशा को प्रभावित नहीं करता है…।' 

ताज़ा ख़बरें

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी दूतावास ने कहा है, 'संयुक्त राज्य अमेरिका लंबे समय से दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थक रहा है। एक स्वतंत्र और आज़ाद प्रेस किसी भी लोकतंत्र की एक अनिवार्य चीज है, जो रचनात्मक बहस के लिए ज़रूरी है और सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह बनाता है।' 

नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि अमेरिका के 'डीप स्टेट' ने पत्रकारों के एक समूह और भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ मिलकर बिना किसी सबूत के और निराधार आरोपों के साथ भारत के विकास की राह में रोड़ा अटकाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब अमेरिकी विदेश विभाग के सहयोग से हो रहा है।

बीजेपी प्रवक्ता ने फ्रांसीसी पोर्टल मीडियापार्ट की एक रिपोर्ट का हवाला दिया कि ओसीसीआरपी को यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस जैसे 'अन्य डीप स्टेट हस्तियों' द्वारा फंड दिया गया था। भाजपा ने कहा, 'डीप स्टेट का सीधा मक़सद प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर भारत को अस्थिर करना था।' इसने आरोप लगाया, 'इस एजेंडे के पीछे हमेशा से अमेरिकी विदेश विभाग रहा है… ओसीसीआरपी ने डीप स्टेट एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए एक मीडिया टूल के रूप में काम किया है।'

संबित पात्रा ने कहा कि एक फ्रांसीसी खोजी मीडिया समूह ने खुलासा किया है कि संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना यानी ओसीसीआरपी का 50% धन सीधे अमेरिकी विदेश विभाग से आता है।

इसके बाद भाजपा प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर सबसे बड़े देशद्रोही होने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका की कुछ एजेंसियां और सोरोस भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे एक खतरनाक त्रिकोण बना रहे हैं।

us replies to bjp allegation destabilise india agenda - Satya Hindi

पात्रा के आरोपों को संसद में उनकी पार्टी के सहयोगी निशिकांत दुबे ने दोहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मोदी के प्रति अपनी नफरत के कारण भारत की सफलता की कहानी को पटरी से उतारने के लिए विदेशी ताकतों के साथ साजिश रच रही है। राज्यसभा में सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा नेताओं के साथ इस मुद्दे को उठाया और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने ओसीसीआरपी द्वारा प्रकाशित रिपोर्टों के आधार पर संसद को ठप कर दिया। इन रिपोर्टों में पेगासस जासूसी विवाद, भारत में विकसित कोविड-19 टीकों की प्रभाविकता और अडानी समूह के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट शामिल है।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दुबे और उनके अपमानजनक बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा, 'नंबर 1, आप लोगों पर अपमानजनक तरीके से हमला नहीं कर सकते। नंबर 2, आप किसी का नाम बिना लिखित में दिए नहीं ले सकते, और नंबर 3, आप संसदीय विशेषाधिकार का हनन नहीं कर सकते। उन्होंने इन तीनों नियमों का उल्लंघन किया और उन्हें काफी समय तक बोलने और बड़बड़ाने की अनुमति दी गई... इसलिए हमने इस पर आपत्ति जताई।'

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह सब अडानी के एजेंटों द्वारा भ्रष्टाचार और व्यापार समूह द्वारा गलत कामों के आरोपों पर उनके बचाव में आने के लिए एक कवर था।

देश से और खबरें

बता दें कि संबित पात्रा की यह टिप्पणी अमेरिकी न्याय विभाग और बाजार नियामक प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग द्वारा अमेरिकी अदालतों में गौतम अडानी, उनके भतीजे और उनके समूह पर रिश्वतखोरी, विनिमय धोखाधड़ी और अमेरिकी कानून के अन्य कथित उल्लंघनों के आरोप में अभियोग दायर करने के कुछ दिनों बाद आई है।

बीजेपी ने राहुल गांधी पर ओसीसीआरपी की रिपोर्ट का हवाला देने के लिए भी हमला किया। इसके बारे में उसने कहा कि यह परियोजना पूरी तरह से अडानी समूह और सरकार के साथ उसकी कथित निकटता को निशाने बनाने पर केंद्रित है, ताकि निराधार आरोपों से पीएम मोदी को कमजोर किया जा सके।

एक बयान में ओसीसीआरपी ने अपने फंडिंग के आरोपों और इससे इनकार किया है कि हम अपने दाताओं से प्रभावित हैं। इसने यह भी कहा कि एक डोनर-वित्तपोषित संगठन होने के नाते हमने अपनी संपादकीय प्रक्रिया में सुरक्षा उपाय बनाए हैं और अपने फंडर्स के बारे में हम हमेशा खुला रहे हैं। बयान में कहा गया है कि ये सभी दस्तावेज सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें