अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा गौतम अडानी के ख़िलाफ़ अभियोग चलाए जाने के बाद अब भारत की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और अमेरिका आमने-सामने आ गए हैं। अमेरिका ने बीजेपी के उन आरोपों को खारिज कर दिया है जिसमें इसने अमेरिकी विदेश विभाग पर भारत को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अमेरिका उस न्यूज़पेपर को फंड देता है जो पीएम मोदी को निशाना बनाता है। अमेरिका ने बीजेपी के इन आरोपों को निराशाजनक क़रार दिया है।