टेलीविज़न पर दिए गए बयान में सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की है कि दमिश्क को आज़ाद कर दिया गया  है और 50 साल पुराने असद परिवार के शासन को हटा दिया गया है। इससे पहले ख़बर आई थी कि विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क में घुस गए और राष्ट्रपति बशर अल-असद शहर छोड़ चुके हैं। रॉयटर्स ने विद्रोही सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि विद्रोही सेनाएं एक सप्ताह तक चले हमले के बाद रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर गईं।