टेलीविज़न पर दिए गए बयान में सीरियाई विद्रोहियों ने घोषणा की है कि दमिश्क को आज़ाद कर दिया गया है और 50 साल पुराने असद परिवार के शासन को हटा दिया गया है। इससे पहले ख़बर आई थी कि विद्रोही गुट राजधानी दमिश्क में घुस गए और राष्ट्रपति बशर अल-असद शहर छोड़ चुके हैं। रॉयटर्स ने विद्रोही सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि विद्रोही सेनाएं एक सप्ताह तक चले हमले के बाद रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में प्रवेश कर गईं।
सीरियाई विद्रोही बोले- दमिश्क आज़ाद; 50 साल का असद परिवार का शासन ख़त्म
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 8 Dec, 2024
मध्य-पूर्व के देश सीरिया में विद्रोही समूहों ने राजधानी को घेर लिया है। वे दमिश्क में घुस गए हैं। जानिए, सीरिया में क्या चल रहा है और विद्रोही गुटों ने क्या घोषणा की है।

सीरिया की राजधानी के दो निवासियों के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रविवार को सुबह-सुबह दमिश्क के मध्य में तेज़ गोलीबारी की आवाज़ें सुनी गईं। गोलीबारी का स्रोत अभी भी साफ़ नहीं है, लेकिन यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब विद्रोहियों के राजधानी में घुसने की ख़बर है। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरियाई सेना और सुरक्षा बल दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हट गए हैं। युद्ध निगरानी संस्था, जो सीरिया के भीतर के सूत्रों पर निर्भर है, ने बताया कि विद्रोही हमले के बीच अधिकारी और सैनिक हवाई अड्डे से चले गए।