केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) द्वारा दायर एक मुकदमे में समन तामील करने का अनुरोध किया है। यह कदम हेग संधि के तहत उठाया गया है, जो विदेशों में दायर मामलों के लिए कानूनी दस्तावेजों की तामील में सहायता के लिए देशों के बीच सहयोग की अनुमति देता है। इस घटनाक्रम की पुष्टि केंद्रीय सरकार ने द हिंदू अखबार से की है।
अडानी को यूएस कोर्ट का समनः केंद्र ने गुजरात की कोर्ट से भेजने को कहा
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 12 Mar, 2025
यूएस में चल रहे मुकदमे में अडानी समूह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमेरिकन रेगुलेटर के अनुरोध पर केंद्रीय विधि मंत्रालय ने गुजरात की कोर्ट से गौतम अडानी को समन भेजने को कहा है। जानिये पूरी बातः

कानून मंत्रालय के विधि कार्य विभाग (DLA) ने पिछले महीने अमेरिका से प्राप्त एक समन को अहमदाबाद के जिला और सेशन कोर्ट को भेजा था। यह पत्र 25 फरवरी को लिखा गया था, जिसमें अडानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी को समन देने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया।
- Gautam Adani
- Adani Group
- Adani Financial Scam
- Adani Bribery Case