यूपी के हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कम से कम 116 लोगों की मौत हो गयी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए हैं। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया था कि एटा जिला प्रशासन ने 27 लोगों की मौत पुष्टि की, जबकि क़रीब 100 लोगों के घायल होने की बात कही थी। बाद में हाथरस प्रशासन ने भी 50-60 लोगों के मरने की बात कही। हालाँकि इसके बाद भी मरने वालों की संख्या बढ़ने की ख़बरें आती रहीं। मारे गए लोगों में अधिकतर महिलाएँ हैं। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।