कोरोना वायरस महामारी के दौरान देशभर में गरीब लोगों को राहत पहुंचाने की उनकी कोशिशों की पूरी दुनिया में तारीफ हुई। अभिनेता सोनू सूद को उस दौरान देवता तक कहा गया। लोग फोन करते थे और सोनू सूद के कार्यकर्ता मदद के लिए पहुंच जाते थे।
द मैन पत्रिका के साथ एक इंटरव्यू में, सोनू ने बताया कि कैसे वो अपने मानवीय प्रयासों के जरिए लोगों तक मदद पहुंचाते हैं। सोनू ने कहा कि मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण दूंगा: एस्टर अस्पताल के विल्सन नामक एक सज्जन दुबई की हाल की यात्रा में मेरे साथ जुड़े और उन्होंने कहा कि अस्पताल लोगों को उनके इलाज में मदद करने में मेरे साथ सहयोग करना चाहता है। तो, मैंने कहा कि मैं अस्पतालों को बढ़ावा दूंगा, लेकिन मुझे 50 लीवर ट्रांसप्लांट इसके बदले चाहिए। इन पर करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सोनू सूद अब 12 करोड़ के विज्ञापन करके इसकी भरपाई करेंगे। इसके बदले अस्पतालों को कुछ भी नहीं देना पड़ेगा।
बेमिसाल सोनू सूदः 50 लीवर प्लांट का ऐसे खोजा रास्ता
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
फिल्म अभिनेता सोनू सूद की चैरिटी के किस्से किसी के लिए भी प्रेरणादायक हो सकते हैं। अभी उन्होंने 50 लीवर प्लांट के लिए कैसे हल तलाशा वो बेमिसाल है। सचमुच सोनू सूद बेमिसाल है।
