डीपफ़ेक फिर से सुर्खियों में है। फिर से ग़लत वजहों से। मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफ़ेक वीडियो वायरल हुआ है। डीपफ़ेक का आसान मतलब है फ़ेक लेकिन इतना सॉफिस्टिकेटेड फेक कि इसको आसानी से नकली के रूप में पहचानना बेहद मुश्किल है। रश्मिका मंदाना के डीपफ़ेक वीडियो वायरल को लेकर अब आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को बड़ी चेतावनी दी है।
रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफ़ेक वीडियो पर आईटी मंत्री ने चेताया
- देश
- |
- |
- 6 Nov, 2023
डीपफ़ेक को लेकर जिस तरह की आशंकाएँ पहले इसके आने के साथ जताई जाने लगी थीं अब उसके ख़तरे दिखने लगे हैं। जानिए रश्मिक मंदाना के वायरल डीपफ़ेक वीडियो पर क्या चेतावनी दी गई।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफेक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को गलत सूचना से लड़ने के लिए उनके कानूनी दायित्वों की याद दिलाई। वीडियो में मूल रूप से ब्रिटिश-भारतीय इन्फ्लुएंसर ज़ारा पटेल को दिखाया गया था, लेकिन डीपफेक में उनके चेहरे की जगह अभिनेत्री रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया। सोशल मीडिया एक्स पर केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तहत केंद्र सरकार इंटरनेट का उपयोग करने वाले सभी नागरिकों की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।