डीपफ़ेक फिर से सुर्खियों में है। फिर से ग़लत वजहों से। मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का एक डीपफ़ेक वीडियो वायरल हुआ है। डीपफ़ेक का आसान मतलब है फ़ेक लेकिन इतना सॉफिस्टिकेटेड फेक कि इसको आसानी से नकली के रूप में पहचानना बेहद मुश्किल है। रश्मिका मंदाना के डीपफ़ेक वीडियो वायरल को लेकर अब आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को बड़ी चेतावनी दी है।