क्या बड़बोले डोनल्ड ट्रंप फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे? अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से पिछड़ सकते हैं। ऐसा एक सर्वे में दावा किया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज ने नये सर्वे में पाया है कि छह सबसे अहम राज्यों में से पाँच में डोनल्ड ट्रंप के पक्ष में लोगों का रुख है। यही नहीं, पिछली बार जहां जो बाइडेन ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी वहाँ भी काफी क़रीबी मामला हो सकता है। तो सवाल है कि क्या डोनल्ड ट्रंप की वापसी राष्ट्रपति के तौर पर पक्की है?
क्या अमेरिका में राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की फिर से वापसी होगी?
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 6 Nov, 2023
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की वापसी की चर्चाओं ने आख़िर क्यों जोर पकड़ा है? इन चर्चाओं को छोड़ भी दें तो अब न्यूयॉर्क टाइम्स का ही एक सर्वे हवा का रुख डोनल्ड ट्रंप की ओर दिखा रहा है।

इस सवाल का सीधा जवाब तो यह है कि अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है। ऐसा इसलिए कि डोनल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी से हैं और अभी इस पार्टी की ओर से कम से कम 13 उम्मीदवार हैं जो राष्ट्रपति पद के लिए दावे कर रहे हैं। इनमें से एक डोनल्ड ट्रंप हैं। इन 13 उम्मीदवारों में से कोई एक ही रिपब्लिकन का उम्मीदवार होगा। यदि ट्रंप रिपब्लिकन उम्मीदवार बनते हैं तो फिर राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार से उनका मुक़ाबला होगा।
- Donald Trump
- US President Election