केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने दावा किया है कि अगले सात दिनों में पूरे देश में नागरिकता (संशोधन) कानून यानी सीएए लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया है और अगले सात दिनों के भीतर पूरे देश में सीएए लागू किया जाएगा, ये मेरी गारंटी है। उन्होंने यह बात पश्चिम बंगाल में एक सार्वजनिक सभा में कही है।