मणिपुर हिंसा को लेकर संसद भवन में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। हिंसाग्रस्त मणिपुर की स्थिति का जायजा लेने के लिए अमित शाह ने ये बैठक बुलाई थी। इस बैठक में तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी बात रखी।

गृह मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों को मौजूदा हालातों की जानकारी दी। गृह मंत्रालय की ओर से शांति स्थापित करने के लिए अब तक उठाए गए कदमों के बारे में बताया। 
संसद भवन में करीब 3 घंटे तक यह बैठक चली। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राजद, वामदलों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। 

बैठक में विपक्षी दलों ने मांग कि है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को मणिपुर भेजा जाए। राज्य में और पुलिस बल की तैनाती की जाए। कहा कि यह पुलिस और सेना या असम राइफल्स द्वारा नियंत्रित की जाने वाली कानून और व्यवस्था का उल्लंघन नहीं है। यह राज्य और केंद्र सरकार में शासन की विफलता है।