महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर बीजेपी महाराष्ट्र की सत्ता पाने के लिए उन्हें जेल में डालना चाहती है तो वो उन्हें बेशक जेल भेज दे। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने हाल ही में ठाकरे के बहनोई की करोड़ों की संपत्ति सीज की है। उसके बाद ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बहनोई की 6.45 करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दिया।



उद्धव ने कहा, अगर आप सत्ता में आना चाहते हैं, तो सत्ता में आएं। लेकिन सत्ता में आने के लिए ये सब गलत काम न करें। हमारे या किसी और के परिवार को परेशान न करें। हमने आपके परिवार के सदस्यों को कभी परेशान नहीं किया।