बजट सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को सत्ता का इतना लालच है कि वह अब मेरे रिश्तेदारों तक भी पहुंच गई है। अगर किसी को सत्ता के दुरुपयोग के बारे में किसी से सीखना है तो बीजेपी इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण है। जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है वहां की सरकारों को केंद्रीय एजेंसियों के नाम से डराया और धमकाया जा रहा है। ठाकरे ने कहा-
“
ओबामा ने ओसामा को मार गिराया था लेकिन उन्होंने कभी ओसामा के नाम पर चुनाव नहीं लड़ा। ठाकरे ने कहा कि ओबामा ने ओसामा बिन लादेन को उसके घर में घुसकर मारा था और इसी को हिम्मत कहते हैं अगर केंद्र सरकार में हिम्मत है तो फिर दाऊद इब्राहिम को पकड़कर भारत ले आये।
- उद्धव ठाकरे, सीएम महाराष्ट्र
ठाकरे ने आगे कहा कि विपक्ष नवाब मलिक का इस्तीफा मांग रहा है लेकिन मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपने जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाई थी, अफजल गुरु की फांसी का मुद्दा उस समय भी उठा था लेकिन आप संसद में महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार में बैठा करते थे। ठाकरे ने कहा कि मैं कट्टर हिंदुत्ववादी हूं और आगे भी रहूंगा। मैंने भले ही कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बनाई है लेकिन मेरे विचार कभी बदले नहीं है और ना ही कभी बदलेंगे। लेकिन आपने सत्ता के लिए सब कुछ करने का मन बना लिया है। ठाकरे ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप की सरकार थी तो मुदस्सिर लांबे की नियुक्ति आप की सरकार में ही हुई थी और उसकी नियुक्ति के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने किए थे। ऐसे में आप बेवजह के मुद्दे उठाकर सिर्फ सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें