महाराष्ट्र विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर से पेन ड्राइव ‘बम’ फोड़ा है। फडणवीस ने इस पेन ड्राइव को इस बार महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील को सौंपा है। फडणवीस ने आरोप लगाया है कि मुम्बई के पूर्व पुलिस अधिकारी इसाक बागवान ने दाऊद से जुड़े शख्स से प्रॉपर्टी पुणे के बारामती में खरीदी थी जिसकी डील में मुम्बई के एक बड़े नेता ने मिडलमैन का काम किया था। देवेंद्र फडणवीस ने जो पेन ड्राइव गृहमंत्री को दिया है उसमें इसाक बागवान के भाई की बातचीत का स्टिंग है जिसमें वह कुबूल कर रहा है कि बागवान ने दाऊद के गुर्गे से संपत्ति खरीदी थी। ठाकरे सरकार ने फडणवीस द्वारा लगाए गए आरोपों की जाँच स्टेट सीआईडी से कराने का फ़ैसला किया है।
फडणवीस का एक और पेन ड्राइव ‘बम’, पूर्व पुलिस अधिकारी पर बड़ा आरोप
- महाराष्ट्र
- |
- |
- 25 Mar, 2022

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पेन ड्राइव रिकॉर्डिंग से जानिए अब किसे निशाना बनाया।
जब से महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ है तभी से महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठी बीजेपी महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर है। देवेंद्र फडणवीस आए दिन विधानसभा में एक पेन ड्राइव पेश करते हैं और सरकार को कटघरे में खड़ा कर देते हैं। गुरुवार को भी उन्होंने ऐसा ही किया।