अगर आप संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई की यात्रा करने वाले हैं तो नए आदेशों के तहत आपके भारतीय पासपोर्ट पर आपके दो नाम होना चाहिए। टूरिस्ट वीजा से लेकर हज, नौकरी पर यूएई जाने वालों के लिए भी ये शर्तें लागू रहेंगी।
पासपोर्ट पर इकलौता नाम है तो यूएई नहीं जा सकते
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
यूएई ने पासपोर्ट पर सिंगल नाम या शब्द वाले भारतीयों के आने पर रोक लगा दी है। इनको किसी भी तरह का वीजा नहीं मिलेगा। नए नियम सोमवार से लागू हो चुके हैं। जानिए पूरा ब्यौराः
