हाल ही में ट्विटर के नए बॉस बने एलन मस्क ने कहा है कि टि्वटर पर ब्लू टिक रखने वालों को अब इसके लिए हर महीने 8 डॉलर देने होंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ब्लू टिक के लिए ट्विटर का जो मौजूदा सिस्टम है, वह बकवास है।
टि्वटर पर ब्लू टिक के लिए हर महीने देने होंगे 8 डॉलर: मस्क
- देश
- |
- |
- 2 Nov, 2022
ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए आपको भारत में कितने पैसे चुकाने होंगे? क्या एलन मस्क आने वाले दिनों में ट्विटर को लेकर कुछ और बड़े फैसले कर सकते हैं?

बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि टि्वटर पर ब्लू टिक रखने वालों को इसके लिए कुछ रकम चुकानी पड़ सकती है और अब मस्क ने एक बारे में ऐलान कर दिया है।
आज तक ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए कोई पैसा नहीं देना होता था। कुछ औपचारिकताओं के बाद ट्विटर आपके अकाउंट को वैरिफाई कर आपको ब्लू टिक दे देता था। ब्लू टिक रखने का सीधा मतलब यह है कि आपका अकाउंट वैरिफाइड है।
मौजूदा वक्त में 1 डॉलर का भाव 82 से 83 रुपए के आसपास है ऐसे में भारत में ब्लू टिक रखने वाले लोगों को 650 रुपए हर महीने चुकाने पड़ सकते हैं।