तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक ट्रेन में भीषण आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना सुबह लगभग 5.15 बजे मिली। यह ट्रेन मदुरै यार्ड में एक पर्यटक कोच था। हालांकि इस कोच में आग लगने से बाकी कोच को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि फायर ब्रिगेड फौरन ही मौके पर पहुंच गई थी। इसने आग को सुबह 7 बजे तक पूरी तरह बुझा दिया था।
#update 10 death, all from up
— Arun Gangwar (@AG_Journalist) August 26, 2023
Train fire accident in Madurai, Tamil Nadu, India #Lucknow_to_rameswram #india #TrainAccident #Madurai #TrainFireAccident #Fire #TamilNadu #LucknowRameswaram #TrainAccident #TrainAccident pic.twitter.com/Ez08UTPD40
घटना पर टिप्पणी करते हुए, मदुरै जिला कलेक्टर एमएस संगीता ने कहा, "शनिवार सुबह लगभग 5.30 बजे, मदुरै रेलवे स्टेशन पर रुके एक कोच में आग लग गई। इसमें उत्तर प्रदेश से यात्रा करने वाले तीर्थयात्री थे। जब उन्होंने गैस स्टोव जलाया तो गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। अब तक, हमने दस शव निकाले हैं।"
इस पर्यटक कोच ने 17 अगस्त को लखनऊ से अपनी यात्रा शुरू की थी और रविवार तक उसे चेन्नई पहुंचना था।
अपनी राय बतायें