बाजार में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंचने के बीच, देश के प्रमुख शहरों में टमाटर की कीमतें पेट्रोल से भी ज्यादा हो गई हैं। मुंबई और दिल्ली में पेट्रोल कीमत क्रमशः ₹106.31 और ₹96.72 प्रति लीटर है, लेकिन देश के इन दो सबसे बड़े महानगरों में टमाटर की कीमतें ₹140 प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं।
क्यों बढ़ रही हैं कीमतें:
टमाटर की कीमत बढ़ने की वजह तेज गर्मी फिर अचानक तेज बारिश ने टमाटर उत्पादक राज्यों में उत्पादन को काफी प्रभावित किया। सिर्फ टमाटर ही नहीं अन्य सब्जियां भी प्रभावित हुईं हैं। लेकिन टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा कभी नहीं बढ़ी, इसलिए इसकी चर्चा देशभर में ज्यादा है।
हालांकि टमाटर, अन्य सब्जियों के दाम बढ़ाने में बिचौलियों और आढ़तियों की भी भूमिका रहती है। किसानों को तो वही दो-चार रुपये का रेट मिलता है। इस वजह से उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई कस्बों में किसानों को टमाटर-आलू सड़कों पर फेंकते देखा गया है। सरकार बिचौलियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है, जो मौसम और अन्य चीजों की आड़ लेकर कीमतें बढ़ा देते हैं।
मई में हालांकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) यानी खुदरा महंगाई तेजी से घटकर 4.25 प्रतिशत पर आ गई, जो 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई। लेकिन बाजार की कहानी कुछ और है। सब्जी से लेकर तमाम वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। रसोई के लिए रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने वाले मध्यम वर्ग को यह चुभन महसूस हो रही है। लेकिन सरकार और रिजर्व बैंक महंगाई में कमी के दावे कर रहा है।
अभी तो चर्चा टमाटर की है। यहां उन शहरों की सूची दे रहे हैं, जहां पेट्रोल टमाटर से भी सस्ता है:
- 1) दिल्ली: टमाटर- ₹120-140/किलो, पेट्रोल- ₹96.72/ली
- 2) मुंबई: टमाटर- ₹110/किलो, पेट्रोल- ₹106.31/लीटर
- 3) बेंगलुरु: टमाटर- ₹100/किलो, पेट्रोल- ₹101.94/लीटर
- 4) कोलकाता: टमाटर- ₹148/किलो, पेट्रोल- ₹106.03/लीटर
- 5) चेन्नई: टमाटर- ₹117-120/किलो, पेट्रोल- ₹102.63/ली
- 6) सिलीगुड़ी: टमाटर- ₹150-160/किलो, पेट्रोल- ₹106.03/ली
- 7)मुरादाबाद: टमाटर- ₹150/किलो, पेट्रोल- ₹96.83/लीटर
- 8)लखनऊ: टमाटर- ₹146/किलो, पेट्रोल- ₹96.55/लीटर
- 9) पटना: टमाटर- ₹120/किलो, पेट्रोल- ₹107.22/लीटर
- 10)शिमला: टमाटर- ₹93/किलो, पेट्रोल- ₹97.25/लीटर
एक तरफ तो टमाटर की कीमत काफी चर्चा का विषय है, वहीं कई राज्यों में अन्य सब्जियों की कीमतें भी बढ़ रही हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई की शुरुआत से ही पटना में सब्जियों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। जहां सबसे ज्यादा बढ़ोतरी टमाटर के दाम में हुई है, वहीं फूलगोभी, पत्तागोभी, भिंडी आदि के दाम भी आसमान पर हैं। फूलगोभी की कीमत ₹60 प्रति किलो तक पहुंच गई है, जो शुरुआत में ₹40 प्रति किलो थी। मई। इसी तरह, पत्तागोभी की कीमत ₹30-40/किलो से बढ़कर ₹60/किग्रा हो गई है, आलू और प्याज की कीमत मई की शुरुआत में ₹20/किग्रा से मामूली वृद्धि देखी गई और जुलाई में ₹30/किग्रा हो गई।
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि पश्चिम बंगाल में सब्जियों की कीमतें औसतन 30-35 फीसदी तक बढ़ गई हैं। यहां हरी मिर्च ₹300-350/किलो के बीच बिक रही है, जबकि एक सप्ताह पहले यह ₹150/किग्रा थी। 15 दिनों में ओडिशा में सब्जियों की कीमतों में भी कथित तौर पर तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यहां हरी मिर्च करीब 200 रुपये किलो और अदरक 300 रुपये किलो बिक रहा है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी इस तरह की खबरें यूपी के कई शहरों से दी हैं। उसने अलग-अलग शहरों के दाम भी बताए हैं। उसने एक उपभोक्ता के हवाले से लिखा है कि दाम बढ़ने से ग्राहकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग सरकार से हस्तक्षेप करने और सब्जियों की कीमतों को नियमित करने की मांग कर रहे हैं।
अपनी राय बतायें