तिरुपति के विश्व प्रसिद्ध वेंकटेश्वर मंदिर ने अपनी कुल संपत्ति घोषित की है। इस मंदिर को संचालित करने वाली संस्था तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने कहा है कि उसके पास 2.5 लाख करोड़ रुपये (लगभग 30 बिलियन अमरीकी डॉलर) की संपत्ति है। पीटीआई के मुताबिक तिरुपति मंदिर देश की नामी आईटी कंपनी विप्रो, नेस्ले, सरकारी कंपनी ओएनजीसी और इंडियन से ज्यादा अमीर है। इन कंपनियों का मार्केट कैपेटलाइजेशन तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर से कम है।
तिरुपति मंदिर की संपत्ति 2.5 लाख करोड़, विप्रो, नेस्ले से भी अमीर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के ट्रस्ट ने अपनी कुल संपत्ति घोषित की है। उससे पता चलता है कि वो भारत का सबसे अमीर मंदिर है। जिसकी चल-अचल संपत्ति की वैल्यू भारत की जानी-मानी आईटी कंपनी विप्रो, नेस्ले, सरकारी कंपनी ओएनजीसी और इंडियन ऑयल से भी ज्यादा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए ये रिपोर्टः
