ऐसे समय जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज और उनकी कार्यशैली पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं, दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संस्मरण में भी इसकी एक झलक मिलती है।
नोटबंदी पर जानकारी नहीं दी, बाद में प्रणब से मदद मांगी मोदी ने
- देश
- |
- 6 Jan, 2021
मुखर्जी ने अपने संस्मरण ‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स 2012-2017’ में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फ़ैसले के पहले उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उसके बाद यह इच्छा जताई थी कि वे उन्हें इसमें मदद करें क्योंकि वे वित्तमंत्री रह चुके थे।

मुखर्जी ने अपने संस्मरण ‘द प्रेसिडेंशियल ईयर्स 2012-2017’ में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी के फ़ैसले के पहले उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन उसके बाद यह इच्छा जताई थी कि वे उन्हें इसमें मदद करें क्योंकि वे वित्तमंत्री रह चुके थे।
एलान के बाद नोटबंदी पर मदद माँगी
मोदी ने उनसे जब नोटबंदी के मुद्दे पर मदद करने को कहा, तो उन्होंने पूछा था कि आपने नकदी संकट से निपटने के उपाय तो कर लिए हैं न, लेकिन मोदी इस पर चुप रहे।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के जो कारण बताए गए थे, वे पूरे नहीं हुए।