पुलवामा हमले के तीन साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता ने जहां शहीदों को याद किया, वहीं तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तीखा बयान दिया। उन्होंने भी इस पर सवाल उठाए।
बता दें कि आज से तीन साल पहले 2019 में पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कई जवान मारे गए थे। उस समय देश में लोकसभा चुनाव हो रहे थे। इसके बाद पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।
पुलवामा की तीसरी बरसी पर जिन्दा हुआ सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
पुलवामा की तीसरी बरसी पर आज पीएम मोदी ने जहां शहादत को याद किया, वहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि इस पर वो जवाब लेकर ही रहेंगे। राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे, उनके बयान का समर्थन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने किया है।
