चंद महीनों में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हवाईअड्डे पर किसी राज्य के मुख्यमंत्री ने अगवानी नहीं की। इस बार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर हैदराबाद में एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री का स्वागत करने से चूक गए।
प्रधानमंत्री के आगमन से कुछ ही दिन पहले, मुख्यमंत्री केसीआर ने पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला किया था, और बजट की निंदा की थी।
सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा था केंद्र की बीजेपी सरकार को बंगाल की खाड़ी में डुबो देना चाहिए। उन्होंने पीएम मोदी को अदूरदर्शी शख्स बताया था।
तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव पीएम मोदी के स्वागत में नहीं पहुंचे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
हैदराबाद में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने नहीं पहुंचकर अपने बगावती तेवर दिखा दिए हैं।
