तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार के साथ भाषा विवाद को गुरुवार को और बढ़ा दिया। राज्य के 2025-26 बजट के लिए 'रुपये' (तमिल में रुपये) से आधिकारिक रुपये के प्रतीक को हटा दिया। उसकी जगह तमिल में लिखा 'रु' अक्षर को शामिल किया गया है। यानी हिन्दी वाले रु की जगह तमिल अक्षर 'रु' होगा। यह घटनाक्रम एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और तीन-भाषा नीति के विरोध के संदर्भ में सामने आया है।
केंद्र vs तमिलनाडुः बजट में रुपये चिह्न की जगह तमिल अक्षर पर विवाद क्यों
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 13 Mar, 2025
तमिलनाडु और केंद्र के बीच भाषा विवाद को स्टालिन ने गुरुवार 13 मार्च को नया मोड़ दे दिया। तमिलनाडु के बजट में रुपये चिह्न की जगह तमिल अक्षर इस्तेमाल करने का फैसला किया है। सीएम एमके स्टालिन ने इस चिह्न को ट्वीट भी किया है। इसकी व्यापक प्रतिक्रिया हो रही है।

சமூகத்தின் அனைத்துத் தரப்பினரும் பயன்பெறும் வகையில் தமிழ்நாட்டின் பரவலான வளர்ச்சியை உறுதி செய்திட…#DravidianModel #TNBudget2025 pic.twitter.com/83ZBFUdKZC
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 13, 2025