तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्र सरकार के साथ भाषा विवाद को गुरुवार को और बढ़ा दिया। राज्य के 2025-26 बजट के लिए 'रुपये' (तमिल में रुपये) से आधिकारिक रुपये के प्रतीक को हटा दिया। उसकी जगह तमिल में लिखा 'रु' अक्षर को शामिल किया गया है। यानी हिन्दी वाले रु की जगह तमिल अक्षर 'रु' होगा। यह घटनाक्रम एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली तमिलनाडु सरकार के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 और तीन-भाषा नीति के विरोध के संदर्भ में सामने आया है।