बेल्जियम के एंटवर्प शहर के सेंट्रल स्टेशन से मुश्किल से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है होवेनिएर स्ट्राट। यह हीरे की खरीद-बिक्री का बाज़ार है। यहां दुनिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा डायमंड बोर्स/एक्सचेंज मौजूद है। दो वर्ग किलोमीटर में फैले इस इलाके में हर रोज अरबों डॉलर के हीरों की खरीद-बिक्री होती है।