नफ़रत में पागल वहशी भीड़ ने झारखंड में तबरेज़ अंसारी नाम के नौजवान को बेहद बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। तबरेज़ की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अब आप एक तरफ़ भीड़ के खूंखार चेहरे को रखिए और दूसरी तरफ़ उसकी पत्नी के रोते हुए चेहरे को। जिसके हाथों की मेहंदी अभी सूखी ही होगी। तबरेज़ की उम्र सिर्फ़ 22 साल थी और अभी उसने अपनी पत्नी के साथ सुनहरे जीवन के कई सपने देखे होंगे लेकिन वहशी भीड़ ने उसके और उसकी पत्नी के सारे सपनों को रौंद दिया।
हिंसक भीड़ ने रौंद दिए तबरेज़ और उसकी पत्नी के सपने
- देश
- |
- 25 Jun, 2019
नफ़रत में पागल वहशी भीड़ ने झारखंड में तबरेज़ अंसारी नाम के नौजवान को बेहद बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
