पत्रकार रहे स्वपन दासगुप्ता को फिर से राज्यसभा में मनोनीत किया गया है। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले उन्हें विवाद होने पर इस्तीफ़ा देना पड़ा था। बंगाल चुनाव में हारे तो प्रतिनिधि होने की उनकी उम्मीदों को झटका लगा था, लेकिन अब फिर से उन्हें राज्यसभा में मनोनीत कर दिया गया है।
बंगाल चुनाव में हार के बाद स्वपन दासगुप्ता फिर राज्यसभा में मनोनीत
- देश
- |
- 2 Jun, 2021
पत्रकार रहे स्वपन दासगुप्ता को फिर से राज्यसभा में मनोनीत किया गया है। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले उन्हें विवाद होने पर इस्तीफ़ा देना पड़ा था। बंगाल चुनाव में हारे तो प्रतिनिधि होने की उनकी उम्मीदों को झटका लगा था।

राष्ट्रपति सरकार की सलाह पर प्रसिद्ध व्यक्तियों को उच्च सदन में नामित करते हैं। नामांकित सदस्य साहित्य, विज्ञान, खेल, कला और समाज सेवा जैसे क्षेत्रों से लिए जाते हैं। इन्हीं क्षेत्र से स्वपन दासगुप्ता को भी मनोनीत किया गया है।