पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने निधन से पहले जो आख़िरी ट्वीट किया था उसमें उन्होंने लिखा था कि वह इस दिन के इंतज़ार में थीं। माना जाता है कि उन्होंने यह ट्वीट अनुच्छेद 370 को लेकर किया था। इस अनुच्छेद को ख़त्म करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में बाँट दिया गया है। दोनों हिस्से को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है।