सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है। रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ की जा रही पुलिस जाँच के बीच अब इस पूरे मामले में ड्रग्स के एंगल का विवाद शुरू हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा ड्रग्स के सबूत मिलने की बात कहे जाने के बाद सुशांत के पिता ने अब सीधे-सीधे रिया चक्रवर्ती पर यह आरोप लगा दिया है कि उसने हत्या की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 'वह मेरे बेटे को जहर दे रही थी'। इस पर रिया चक्रवर्ती के वकील ने रिया के ड्रग्स से लिंक के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि ब्लड टेस्ट करा लिया जाए।
सुशांत के पिता बोले- वह मेरे बेटे को जहर दे रही थी; रिया के वकील बोले- टेस्ट करा लो
- देश
- |
- 27 Aug, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अब नया मोड़ आ गया है। रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ की जा रही पुलिस जाँच के बीच अब इस पूरे मामले में ड्रग्स के एंगल का विवाद शुरू हो गया है।

सुशांत का यह मामला जब से आया है तब से ही काफ़ी उलझा हुआ है। अलग-अलग स्तर पर जाँच चल रही है। दो अलग-अलग राज्यों की पुलिस की शुरुआती जाँच के बाद जब विवाद हो गया तो यह पूरा मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया। हालाँकि इसमें एक और एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी भी मनी लाउंड्रिंग मामले की जाँच कर रही है। इसी जाँच के दौरान ईडी को ड्रग्स के सबूत मिले तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी भी जाँच में जुट गई। यानी फ़िलहाल तीन एजेंसियाँ सुशांत सिंह मौत मामले में जाँच कर रही हैं।