सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में उनके परिवार द्वारा सीबीआई जाँच पर सवाल उठाए जाने के बाद अब सीबीआई की सफ़ाई आई है। इसने कहा है कि वह हर पक्ष की प्रोफ़ेशनल तरीक़े से जाँच कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने हाल ही में दावा किया था कि सुशांत को गला घोंटकर मारा गया था और सीबीआई जाँच में देरी की जा रही है। इसमें यह भी कहा गया था कि सीबीआई आत्महत्या को हत्या का मामला दर्ज नहीं कर रही है।