कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और पश्चिम बंगाल सरकार के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में  सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई मंगलवार सुबह होगी। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई और संजीव खन्ना का खंडपीठ इसकी सुनवाई करेगा। सीबीआई ने याचिका में सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह चिटफंड घोटालों में सहयोग करने और कोलकाता के पुलिस कमिश्नर को उपलब्ध कराने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को आदेश दे।