सुप्रीम कोर्ट ने सात राज्यों की ओर से NEET, JEE के एग्जाम को टालने के लिए दायर की गई याचिका को शुक्रवार को रद्द कर दिया है। इन दिनों ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जाम यानी JEE के एग्जाम चल रहे हैं जबकि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट यानी NEET का एग्जाम 13 सितंबर को होना है। JEE के लिए 9.53 लाख और NEET के लिए 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
NEET, JEE के एग्जाम को टालने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से ख़ारिज
- देश
- |
- |
- 4 Sep, 2020
सुप्रीम कोर्ट ने सात राज्यों की ओर से NEET, JEE के एग्जाम को टालने के लिए दायर की गई याचिका को शुक्रवार को रद्द कर दिया है।

इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने अपने पुराने आदेश की समीक्षा करने की मांग को खारिज कर दिया। अदालत ने अपने पिछले आदेश में इन एग्जाम को कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को एग्जाम तय समय पर कराने के लिए कहा था।