प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जिस इंटरनेशनल ज्यूडिशियल कॉन्फ़्रेंस में शामिल हुए उसमें सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जजों में से एक जस्टिस अरुण मिश्रा की ओर से उनको ज़बरदस्त तारीफ़ मिली। जस्टिस मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं जिनके पास वैश्विक नज़रिया है और काम स्थानीय स्तर पर करते हैं। उन्होंने मोदी को 'अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़्यात विज़नरी' यानी दूरदर्शी बताया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही उन्होंने केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की भी तारीफ़ की कि पुराने पड़ चुके 1500 क़ानूनों को ख़त्म कर दिया गया।