सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद में दिए गए फ़ैसले के ख़िलाफ़ दायर की गई सभी पुनर्विचार याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है। कोर्ट ने अपने फ़ैसले में विवादित जगह को रामलला का बताते हुए मसजिद के लिए दूसरी जगह 5 एकड़ ज़मीन देने का आदेश दिया था। कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ 18 पुनर्विचार याचिकाएँ दायर की गई थीं। इनमें ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े ने भी याचिका दायर की थी। जमीअत-उलेमा-ए-हिंद की ओर से मौलाना सैयद अशाद राशिदी ने पुनर्विचार याचिका दायर की थी। इसके अलावा अखिल भारत हिंदू महासभा और अन्य संगठनों की ओर से भी पुनर्विचार याचिका दायर की गई थी।
अयोध्या विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज की सभी पुनर्विचार याचिकाएं
- देश
- |
- 12 Dec, 2019
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद से जुड़ी सभी पुनर्विचार याचिकाओं को ख़ारिज कर दिया है।
