सुप्रीम कोर्ट के जजों ने चिन्मयानंद के ख़िलाफ़ आरोप लगाने वाली लड़की से शुक्रवार देर शाम मुलाक़ात की। मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस आर भानुमति और जस्टिस बोपन्ना की बेंच ने कहा कि हमने लड़की से मुलाक़ात की है। उन्होंने यह भी कहा कि सवाल के जवाब में लड़की ने कहा कि वह अपने कॉलेज के मित्र के साथ उत्तर प्रदेश से बाहर गई थी। जस्टिस भानुमति ने कहा कि हम लड़की की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि लड़की को दिल्ली पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।