सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर सरकार, दिल्ली पुलिस आदि को नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार तक जवाब मांगा है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता महिला पहलवानों के नाम सार्वजनिक करने से मना किया है। महिला पहलवानों की ओर से याचिका जाने-माने वकील कपिल दायर की है।
महिला पहलवानों की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट सक्रिय, केंद्र को नोटिस
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
सुप्रीम कोर्ट ने 7 महिला पहलवानों की याचिका आज स्वीकार कर ली और केंद्र को नोटिस जारी करते हुए शुक्रवार तक जवाब मांगा है। महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। लेकिन दिल्ली पुलिस जांच की आड़ में मामले को लटका रही है। इसलिए महिला पहलवानों को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा।
