बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अब राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को लेकर अदालत पहुँच गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने का गृह मंत्रालय को निर्देश देने की मांग की है। इसके पीछे उन्होंने वो कारण बताया है जिसमें राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने का दावा किया गया है।