29-30 अगस्त को पैंगोंग त्सो झील के इलाक़े में चीन के सैनिकों की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश के बाद सीमा पर हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। सोमवार को भारत ने आनन-फानन में फ़ैसला लेते हुए श्रीनगर-लेह हाईवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया। सिर्फ सुरक्षा बलों को ही इस हाईवे से जाने की इजाजत होगी। यह भी कहा गया है कि इसके आसपास रहने वाले लोगों को वहां से हटा दिया गया है।