कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। सोनिया गांधी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी है। रमेश ने कहा है कि कोरोना के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोनिया गांधी आइसोलेशन में रहेंगी। 75 वर्षीय सोनिया गांधी इससे पहले जून में भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं।