कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। सोनिया गांधी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर दी है। रमेश ने कहा है कि कोरोना के लिए तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोनिया गांधी आइसोलेशन में रहेंगी। 75 वर्षीय सोनिया गांधी इससे पहले जून में भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर से कोरोना संक्रमित
- देश
- |
- 13 Aug, 2022
75 वर्षीय सोनिया गांधी इससे पहले जून में भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं। इसके बाद वह कई दिनों तक
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं।

संक्रमण के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं।
सोनिया से कुछ दिन पहले जांच एजेंसी ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ की थी और तब कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था।