कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने दिल्ली सीमा पर एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने की निंदा करते हुए इसे "बहुत बुरा" और "अस्वीकार्य" कहा है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात वांगचुक सहित लद्दाख के लगभग 120 लोगों को हिरासत में लिया, जो केंद्र शासित प्रदेश के लिए छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली तक मार्च कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने सोनम वांगचुक समेत हिरासत में लिये गये सभी लोगों को बवाना पुलिस थाने में रखा है।