केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनकी बेटी गोवा रेस्तरां और बार के मालिक नहीं हैं, दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए यह बात कही है।
अदालत ने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश, पवन खेड़ा, नेट्टा डिसूजा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी और उनकी बेटी पर झूठे तीखे हमले की साजिश रची।
स्मृति ईरानी और बेटी के नाम पर गोवा में रेस्तरां-बार नहींः हाईकोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने राहत दी है और कांग्रेस नेताओं से ट्वीट हटाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता ऐसा नहीं करें तो ट्विटर को यह काम करना होगा। लेकिन अदालत की बाकी टिप्पणियां क्या हैं, पढ़िए।
