केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस की पीएम मोदी पर टिप्पणी को 'भारत पर हमला' क़रार दिया है। जॉर्ज सोरोस ने पहले कहा था कि भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की शेयर बाजार में हाल की परेशानी 'भारत में लोकतांत्रिक पुनरुद्धार' को बढ़ावा देगी। उन्होंने पीएम को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'सवालों का जवाब देना होगा'।
जॉर्ज सोरोस की पीएम मोदी पर टिप्पणी को ईरानी ने बताया 'भारत पर हमला'
- देश
- |
- 17 Feb, 2023
अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च के बाद अब अमेरिका के एक अरबपति ने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस ने प्रधानमंत्री मोदी और भारत में लोकतंत्र पर टिप्पणी की तो आख़िर क्यों मंत्री ने इसे भारत पर हमला बता दिया?

भारत में लोकतंत्र और प्रधानमंत्री मोदी को सवालों के प्रति उत्तरदायी होने की सोरोस की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ग़ुस्सा ज़ाहिर किया। एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में उन्होंने भारतीयों को एकजुट होकर उन विदेशी ताक़तों का जवाब देने का आह्वान किया 'जो भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप करने की कोशिश करती हैं'। उन्होंने कहा कि भारतीयों ने ऐसी 'विदेशी शक्तियों' को हराया है जिन्होंने पहले भी हमारे आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश की थी, और फिर से ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं हर भारतीय से जॉर्ज सोरोस को करारा जवाब देने का आग्रह करती हूं।'