यू-ट्यूब पर वीडियो बनाकर पेट्रोल की क़ीमत 100 रुपये बताना क्या अपराध है? आपको भले यह गुनाह नहीं लगे, लेकिन लगता है कॉमेडियन श्याम रंगीला के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल की क़ीमतों पर मिमिक्री वाला वीडियो बनाने के लिए उनपर मुक़दमा दर्ज किया जा सकता है। वीडियो में जो पेट्रोल पंप दिखा उसको कथित तौर पर तेल की सप्लाई बंद कर दी गई है और लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी गई है। यह बात ख़ुद श्याम रंगीला ने बताई है। एक और वीडियो बनाकर। कॉमेडी नहीं की है, बल्कि अपना डर बताया है। वह कहते हैं कि डर लग रहा है कि ‘मेरे फ़ोन की कंपनी कहीं केस न कर दे कि आपने हमारे कैमरे से वीडियो क्यों रिकॉर्ड किया।’
पेट्रोल के दाम 100 रुपये बताए तो श्याम रंगीला पर कार्रवाई!
- देश
- |
- 22 Feb, 2021
कॉमेडियन श्याम रंगीला के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोल की क़ीमतों पर वीडियो बनाने के लिए उनपर मुक़दमा दर्ज किया जा सकता है।

यह मामला पेट्रोल की क़ीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ज़्यादा होने पर बनाए गए उनके एक कॉमेडी वीडियो को लेकर है। 16 फ़रवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में श्याम रंगीला प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री करते हुए पेट्रोल की क़ीमतों के 100 रुपये पार करने की बात कहते हैं। 2 मिनट 15 सेकंड के उस वीडियो में वह मिमिक्री करते हुए आख़िर में यह भी कहते हैं कि 'मेरा क्या है मैं झोला उठाकर चल दूँगा'।