फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे शार्प शूटर को गिरफ़्तार किया है जो फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान की हत्या की साज़िश रच रहा था। इसके लिए उसने मुंबई में सलमान ख़ान के घर की रेकी भी की थी लेकिन लॉकडाउन के वजह से उसे इस साज़िश को टालना पड़ा। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने पूछताछ में यह खुलासा किया है। यह आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। कहा जा रहा है कि सलमान ख़ान काला हिरण शिकार मामले के कारण बिश्नोई गैंग के निशाने पर आए क्योंकि बिश्नोई समाज काला हिरण को पूज्य मानता है।