इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर एक बार फिर दिग्गज नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने सवाल उठाया है। महाराष्ट्र के सतारा में शरद पवार ने कहा, ‘हैदराबाद और गुजरात में मेरे सामने किसी ने ईवीएम रखीं और मुझसे बटन दबाने को कहा गया। मैंने अपनी पार्टी (एनसीपी) का चुनाव चिह्न घड़ी के सामने वाला बटन दबाया, लेकिन वोट बीजेपी के चुनाव चिह्न कमल पर गया। यह मैंने अपनी आँखों से देखा है।’ शरद पवार के दावे के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हुआ है कि क्या ईवीएम पर भरोसा किया जा सकता है और क्या ईवीएम से देश में निष्पक्ष चुनाव संभव हैं।
पवार ने कहा कि यह उनका ख़ुद का अनुभव है इसलिए वह ईवीएम से वोटिंग के बारे में चिंता व्यक्त कर रहे हैं। पवार ने यह भी कहा कि हो सकता है, सभी मशीनों में ऐसा न होता हो, लेकिन जो उन्होंने होते हुए देखा वह चिंतित करने वाला है।