महाराष्ट्र में एनसीपी की टूट के बाद गुरुवार को भी शरद पवार एक्शन में दिखे। नई दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए हैं। शरद पवार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सवाल किया है कि,उन्हें अजित पवार के पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोकने की जानकारी क्यों नहीं दी गई ? शरद पवार ने नाराजगी जाहिर करते हुए चुनाव आयोग से कहा है कि आयोग को उन्हें भतीजे द्वारा लगाई गई याचिका के संबंध में जानकारी देनी चाहिए थी। कहा कि पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न के मुद्दे पर एनसीपी चुनाव आयोग से संपर्क करेगी।
शरद पवार ने चुनाव आयोग से पूछा, अजीत के दावों की जानकारी क्यों नहीं दी?
- देश
- |
- |
- 6 Jul, 2023
शरद पवार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर सवाल किया है कि,उन्हें अजित पवार के पार्टी के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोकने की जानकारी क्यों नहीं दी गई ?
