क्या देश की सर्वोच्च अदालत में सबकुछ ठीकठाक नहीं है? यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) रंजन गोगोई के ख़िलाफ़ चल रहे यौन उत्पीड़न के मामले में हो रही जाँच प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने आपत्ति दर्ज कराई है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने यौन उत्पीड़न मामले की जाँच कर रही समिति से कहा है कि आरोप लगाने वाली महिला की अनुपस्थिति में जाँच को आगे नहीं बढ़ाया जाना चाहिए। बता दें कि सीजेआई रंजन गोगोई पर उन्हीं के दफ़्तर में काम कर चुकी 35 साल की जूनियर कोर्ट असिस्टेंट ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।