अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई जाँच को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। सुशांत की मौत को लेकर तमाम आरोप झेल रही रिया की उस माँग को मानने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है जिसमें रिया ने पटना में दर्ज एफ़आईआर को मुम्बई में स्थानान्तरित करने की माँग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जाँच का आदेश देते हुए साफ़ कहा कि दोनों राज्य सरकारों- बिहार और महाराष्ट्र पर राजनैतिक दबाव के आरोप लग रहे हैं जिसे देखते हुए दोनों जगह ही जाँच संभव नहीं है। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज करायी गयी एफ़आईआर को पुलिस का सही क़दम बताया।
‘पिंजरे का तोता’ बताने वाले सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत केस सीबीआई को क्यों सौंपा?
- देश
- |
- |
- 20 Aug, 2020

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए सीबीआई जाँच को सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। पटना में दर्ज एफ़आईआर को मुम्बई में स्थानान्तरित करने की रिया की माँग नहीं मानी।