अदालत की आपराधिक अवमानना के लिए दोषी ठहराए गये जाने-माने वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता प्रशांत भूषण को सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिन की मोहलत देते हुए अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। इसी बीच, अटार्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि प्रशांत भूषण को अवमानना करने पर सजा न दी जाए। मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को अगली सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को भूषण को आपराधिक अवमानना का दोषी पाया था और सजा के लिए 20 अगस्त की तारीख़ मुकर्रर की थी।
अवमानना मामला: प्रशांत भूषण की सजा पर फ़ैसला दो दिन टला
- देश
- |
- |
- 20 Aug, 2020

अदालत की आपराधिक अवमानना के लिए दोषी ठहराए गये जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के मामले में सजा को लेकर शीर्ष अदालत ने कहा है कि वह तुरंत कोई फ़ैसला नहीं देगी।