स्टैंडअप कॉमेडियन कुनाल कामरा और कार्टूनिस्ट रचिता तनेजा को सुप्रीम कोर्ट ने अदालत की अवमानना मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों के ख़िलाफ़ अलग-अलग याचिकाएँ दायर की गई हैं और इसमें अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की इजाज़त माँगी गई है। अटॉर्नी जनरल ने पहले ही इसकी इजाज़त दे दी है और अब सुप्रीम कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है। कुनाल कामरा पर यह कार्यवाही उनके ट्वीट को लेकर की गई है जबकि तनेजा पर सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा कार्टून बनाने के लिए।
नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें छह हफ़्ते का समय दिया गया है। हालाँकि इसके साथ ही कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से अदालत में मौजूद रहने से छूट दी है।
दोनों को जारी किए गए नोटिस में पूछा गया है कि 'न्यायपालिका पर लांछन लगाने' के लिए क्यों न उनके ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाए।
कुनाल कामरा के ख़िलाफ़ कम से कम दो मामलों में अवमानना की कार्यवाही शुरू करने की अटॉर्नी जनरल ने इजाज़त दी है। दोनों मामले कामरा के ट्वीट से जुड़े हैं। कामरा ने हाल के दिनों में एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के फ़ैसले की आलोचना की है।
“
मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह (ट्वीट) भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार को कम करने के साथ-साथ इस विश्वास को भी डिगाएगा जो न्याय मांगने वाली जनता का सर्वोच्च न्यायालय की संस्था में है…। इस वजह से सहमति प्रदान करता हूँ।
के.के. वेणुगोपाल, अटॉर्नी जनरल
अर्णब गोस्वामी की ज़मानत मामले में कुनाल कामरा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। इस पर क़ानून के एक छात्र और दो वकीलों ने अवमानना का केस चलाने के लिए मंजूरी माँगी थी। 24 घंटे के अंदर ही एटॉर्नी जनरल ने अनुमति दे दी थी।
एटॉर्नी जनरल द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद कुनाल कामरा ने इस मामले में अपनी सफ़ाई दी और कहा था कि वह न तो वकील करेंगे और न ही माफ़ी माँगेंगे, जुर्माना भरेंगे। उन्होंने जजों और केके वेणुगोपाल को संबोधित एक ख़त लिखा और उसे ट्वीट किया था। उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'मेरा इरादा अपने ट्वीट को वापस लेने या उनसे माफ़ी माँगने का नहीं है। मेरा मानना है कि वे ख़ुद इसका अर्थ समेटे हुए हैं।' उन्होंने उसमें लिखा है कि हाल में जो ट्वीट मैंने किए हैं उन्हें अदालत की अवमानना माना गया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे नज़रिए से 'प्राइम टाइम स्पीकर' के पक्ष में पक्षपाती फ़ैसला के लिए ये ट्वीट थे।
अपनी राय बतायें