loader

सीएए पर 3 हफ्ते में जवाब दे केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

सीएए पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट को नोटिस जारी किया है। इस पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र ने समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन हफ़्ते के भीतर जवाब दाखिल करना होगा। 

सुप्रीम कोर्ट ने 12 मार्च, 2024 को अधिसूचित सीएए यानी नागरिकता संशोधन अधिनियम को चुनौती देने वाले आवेदनों पर मंगलवार को केंद्र को नोटिस तो जारी किया, लेकिन उनके संचालन पर रोक लगाने वाला कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ ने कहा है कि केंद्र के पास अपना जवाब दाखिल करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय है। इसके बाद याचिकाकर्ताओं को 8 अप्रैल तक अपना जवाब दाखिल करना होगा। पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीठ 9 अप्रैल को मामले की सुनवाई करेगी।

ताज़ा ख़बरें

सीएए को चुनौती देने वाली 236 याचिकाएँ और इसके नियमों को चुनौती देने वाली 20 याचिकाएँ दायर की गई हैं। इसी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को बताया, 'सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनता है।' सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि उन्हें उन आवेदनों पर जवाब देने के लिए कुछ समय चाहिए। 

मेहता ने यह साफ़ किया कि अधिनियम और नियम किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनते हैं। कोई नया व्यक्ति भी नहीं दिया जा रहा है और केवल 2014 से पहले आए लोगों पर ही विचार किया जा रहा है। अदालत ने आगाह किया कि अगर वह मामले की खूबियों पर बहस कर रहे हैं तो उसे याचिकाकर्ताओं को भी सुनना होगा।

एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने अदालत से यह निर्देश देने का आग्रह किया कि मामले का अंतिम फैसला आने तक किसी को भी नागरिकता नहीं दी जाएगी या आदेश में कहा जाए कि नियमों के तहत दी गई कोई भी नागरिकता फैसले के अधीन होगी। उन्होंने कहा, 'मुद्दा यह है कि एक बार दी गई नागरिकता कानून के तहत समाप्त नहीं की जा सकती। अदालत के आदेशों के तहत, यह एक अलग मामला है।'
देश से और ख़बरें

हालाँकि अदालत ने इस अनुरोध पर कोई भी आदेश पारित करने से इनकार कर दिया। सीजेआई ने कहा, 'उनके पास बुनियादी ढांचा भी नहीं है- जिला अधिकार प्राप्त समिति, केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति, कुछ भी मौजूद नहीं है।' 

लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने तर्क दिया, 'यदि नागरिकता की प्रक्रिया शुरू होती है, तो इसे पलटा नहीं जा सकता है। यदि उन्होंने अब तक इंतजार किया है तो वे जुलाई तक या जब भी यह अदालत मामले का फैसला करेगी तब तक इंतजार कर सकते हैं। कोई बहुत जल्दबाज़ी नहीं है।'

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की ओर से पेश वकील निज़ाम पाशा ने यह भी बताया कि केंद्र के जवाबी हलफनामे में कहा गया है कि यह अधिनियम पर रोक का विरोध करने के लिए एक प्रारंभिक हलफनामा है। 

ख़ास ख़बरें

बलूचिस्तान के एक हिंदू आप्रवासी की ओर से पेश होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने प्रतिवाद किया, 'इस व्यक्ति को बलूचिस्तान में सताया गया था। यदि उन्हें नागरिकता दी जाती है, तो इसका आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा?' जयसिंह ने जवाब दिया, 'उन्हें वोट देने का अधिकार मिलेगा!'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें