एक रिपोर्ट के अनुसार उपग्रह की नयी तसवीरों से संकेत मिलता है कि डोकलाम पठार से 9 किमी पूर्व में निर्मित एक चीनी गांव पूरी तरह बस गया है। यानी उन घरों में अब लोग रहने लगे हैं। अब उपग्रह की तसवीरों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग हर घर के दरवाजे पर कारें खड़ी हैं। जिस डोकलाम क्षेत्र में वह गांव है उसी क्षेत्र में 2017 में भारतीय और चीनी सेना का आमना-सामना हुआ था।